Connect with us

Crime

बेटे से टोका टाकी के चक्कर में घर बन गया शमशान

Published

on

वसंत कुंज, दिल्ली
घर में टोका टाकी का माहौल कुछ ज्यादा हो रहा था तभी कुछ दोस्तों ने मिलकर प्लान बनाया कि क्यों ना हम एक ऐसा कमरा ले किराए पर जहां पर हम अपनी मर्जी पूरी कर सके ठीक वैसा ही करते हैं परिवार से थोड़ा दूर रहते हुए उन्होंने एक कमरा लिया किराए का और वहां पर उन्होंने कुछ हुक्का वगैरा रखे और जो अपनी जरूरत की चीजे होती थी उनको रखते थे और नशा वगैरा करते थे ऐसे ही नशा करते-करते एक दिन की बात है कि उन्होंने जब चार-पांच हुक्के रखे हुए थे वह 10 दोस्त होते हैं

लगातार हुक्का पी रहे थे और उनमें शर्त लगी हुई थी कि कौन ज्यादा धुआं निकालेगा बस इसी धुआं निकालने के चक्कर में इतना धुआं निकल जाता है कि जो अड़ोस पड़ोस में फ्लैट में रह रहे थे उनको भी तकलीफ होने लगती है वह तुरंत ही सोसाइटी के लोगों से कहते हैं कि यहां पर कुछ इस तरह के लड़के आए हैं जो परेशान करते हैं शोर मचाते हैं कभी वह गाने गाते हैं तो कभी वह इस तरह से हुक्का वगैरा पीकर परेशान कर देते हैं

जब बात सोसाइटी में पहुंचती है तो लोगों ने एतराज करना शुरू किया बस इसी तरह के एतराज की वजह से इसी तरह की टोका टाकी की वजह से एक दो नहीं बल्कि तीन क़त्ल हो जाते हैं वह भी बहुत भयानक रूप में कत्ल करने से पहले कातिल ने पहले उसका रिहर्सल किया रिसर्च किया ऐसे कुछ सीरियल देखें जिसे देखने के बाद उसको ऐसा लगे कि शायद करूंगा जरूर लेकिन कत्ल करने के बाद कभी पकड़ा नहीं जाऊंगा लेकिन कहा जाता है कि कातिल चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो कोई ना कोई ऐसा सबूत जरूर छोड़ जाता है जिसकी वजह से वह पकड़ा जाता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें