जबलपुर, मध्य प्रदेश 30 मई 2024 की रात लगभग 11:45 के आसपास एक लड़का जिसने अपने चेहरे को ढका हुआ था रात के अंधेरे में वह मध्य प्रदेश का एक इलाका है जबलपुर उसी का ही एक थाना लगता है सिविल लाइन वहां पर अंदर थाने में जाता है संत्री जो ड्यूटी पर लगा हुआ था संत्री से जाकर पूछता है कि संत्री साहब मुझे SHO से मुलाकात करनी है तो संत्री पूछता है की क्या काम है और तुमने अपने चेहरे को क्यों ढका हुआ है
वह लड़का अपने चेहरे से मास्क को हटाते हुए यानि की उसने अपने चेहरे पर जो भी मास्क वगैरह कुछ भी ढका हुआ था कपड़ा ढका होता है उसे हटाता है और हटाते हुए कहता है कि मेरा नाम मुकुल है मैं वही मुकुल हूं जिसने दो कत्ल किए हैं जिसको आपकी पुलिस पिछले 75 दिनों से तलाश कर रही है
जैसे संत्री यह बात सुनता है तो संत्री यह समझ नहीं पा रहा था कि मैं अगला कदम क्या उठाऊं तभी वह जोर-जोर से चीखने लगता है संत्री की आवाज सुनने के बाद जो आसपास के पुलिस वाले जो इधर-उधर खड़े हुए थे वह पुलिस वाले तुरंत ही मौके पर आते हैं पूछते हैं क्या बात है वो कहते हैं की ये वही मुकुल है जिसको हम 75 दिनों से तलाश कर रहे थे
दरअसल मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों की पुलिस एक कातिल को कई राज्यों में तलाश करती है लेकिन वह मिलता ही नहीं है आखिरकार पुलिस परेशान हो जाती है और उसने कत्ल क्यों किया है इसकी वजह जानने के लिए पूरा शहर या पूरा प्रदेश कह सकते हैं या जहां तक यह खबर फैलती है वह लोग जानना चाहते थे कि आखिरकार इस लड़के ने क़त्ल क्यों किया है…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें