कानपुर, उत्तर प्रदेश स्ट्रेस यानी मानसिक तनाव किसी भी इंसान के अंदर मानसिक तनाव है तो उसका मन किसी भी काम में नहीं लग सकता। आज की तो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना में कुछ ऐसा ही होता है एक इंसान को मानसिक तनाव था और तनाव था उसको कमाने का।
वह चाहता था कि ज्यादा से ज्यादा दौलत कमाए। इतनी दौलत कमाए की उसके बाप ने जो दौलत कमाई है उससे कहीं ज्यादा बदौलत कमाए और इसीलिए उसका मन हमेशा काम में लगा रहता था और घर में मन नहीं लगता था नई नवेली दुल्हन थी जितना वक्त उसको देना चाहिए था अपनी पत्नी को उतना वक्त नहीं दे रहा था और यही कारण था कि पत्नी नए नए लोगों की तलाश में जुट जाती है और वह तलाश उसकी पूरी हो जाती है लेकिन उसकी तलाश में कुछ लोग आड़े आ जाते हैं जो भी उसके आड़े आ रहा था उसको ही वो मौत के घाट उतार रही थी।
जो उसने प्लानिंग की ऐसी प्लानिंग शायद आपने कभी सुनी नहीं होगी ऐसी प्लानिंग कभी आपने देखी नहीं होगी यदि एक चूक नहीं करती तो शायद यह राज कभी खुलकर सामने ही नहीं आता कि उस पत्नी ने जो चाल चली थी वो चाल कैसी थी और कैसी नहीं थी।
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है कानपुर और इसी कानपुर जिले का एक इलाका है शिवली रोड। शिवली रोड का एक जगह है कल्याणपुर। एक परिवार है और परिवार के अंदर तीन लोग रहते हैं पति-पत्नी और साथ ही उसका ससुर। ससुर उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट से रिटायर था और अपनी जिंदगी में उसने बहुत संपत्ति इकट्ठे की थी। सन 2020 में उसने अपने बेटे की शादी की थी हालांकि वह संपत्ति कमाने में ही लगा रहा और बच्चे पैदा नहीं कर सका… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें