Connect with us

Crime

बच्चे को किडनैप करने वाला ही निकला बच्चे का पिता

Published

on

जयपुर, राजस्थान
करीब 14 महीने से एक व्यक्ति को राजस्थान की पुलिस तलाश करने की कोशिश कर रही थी ऐसी कोई जगह नहीं थी ऐसा कोई प्रदेश नहीं था जहां उस व्यक्ति को ढूंढना नहीं गया तलाशा नहीं गया 27 अगस्त 2024 को पुलिस को एक सुराग मिलता है कि एक व्यक्ति है उत्तर प्रदेश के मथुरा का एक थाना है उसी के जंगल में एक व्यक्ति है जो कुटिया बनाकर रह रहा है

पुलिस ने उस कुटिया को चारों तरफ से घेर लिया और उस व्यक्ति को जब हिरासत में लिया तो उसके पास एक 25 महीने के आसपास का बालक था जब बालक वह 11 महीने का था तभी इसी व्यक्ति ने उस बालक का किडनैप कर लिया था और पुलिस से और बाकी लोगों से बचने के लिए उसने अपना भेष बदल लिया था यानी कि एक साधारण व्यक्ति से वह साधु के भेष में आ जाता है उन्ही की तरह कपड़े पहनता था और सर के बाल उसने बड़ा लिए थे

पुलिस ने उसको बहुत ढूंढा और उस पर Rs25000 का इनाम भी घोषित कर दिया था आखिरकार उस व्यक्ति को जब पुलिस राजिस्थान लेकर जाती है ले जाने के बाद उस बालक को जब उसके मां-बाप के सुपुर्द किया जाता है तो वह बालक जोर जोर से रोने लगता है … पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें