पुणे, महाराष्ट्र 18 और 19 मई 2024 की रात लगभग 2:15 के आसपास पुणे शहर का एक इलाका लगता है कल्याणी नगर इसी की सड़क पर एक कार बहुत तेजी के साथ दौड़ रही थी जिस कार की स्पीड बताई जाती है लगभग 200 के आसपास
वो कार जब बहुत तेज़ी के साथ चल रही है तो सामने एक बाइक आ जाती है और बाइक में बहुत तेजी के साथ टक्कर लगती है जैसे ही एक्सीडेंट होता है एक्सीडेंट होने के बाद बाइक पर एक लड़की बैठी हुई थी वह लड़की लगभग 20 फुट के आसपास ऊंचाई पर उछालती है उछलने के बाद जमीन पर गिर जाती है
इसी बीच में जो बाइक होती है बाइक एक कार से टकराती है और जो लड़का उस बाइक पर बैठा हुआ था वह भी कार से टकरा जाता है इस दृश्य को बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों से देख रहे थे जब धमाका होता है तो समझ नहीं पाए कि आखिरकार मामला क्या है जब लड़की को लड़के को उसकी बाइक को गिरा हुआ देखते हैं तो फिर भीड़ तुरंत ही दौड़ती है
अभी भीड़ दौड़ती है तो लड़की तो मर चुकी थी मौके पर जबकि जो लड़का था वह सिसकियाँ भर रहा था शायद जीने की कोशिश कर रहा था इसी बीच में भीड़ का एक हिस्सा उस कार के पीछे दौड़ता है और कार कुछ ही दूर पर जाकर रुक जाती है एक तरफ तो उस लड़की को उठाते हैं अस्पताल पहुंचाते हैं लड़के को अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन डॉक्टर उस लड़के को मृत घोषित कर देते हैं और जो कार थी वह इसलिए रुक जाती है क्योंकि उसके एयर बैलून जो थे वो खुल जाते हैं भीड़ उस लड़के को बाहर निकालती है और एक लड़का और उस कार के अंदर होता है वह मौका पाते ही वहां से भाग जाता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें