आगरा, उत्तर प्रदेश अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा की पुलिस वाले तमाशा देखते रहते हैं ऐसे ही मामला होता है एक थाने का थाने में सरकारी आवास बने हुए हैं और सरकारी आवासों के बाहर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे हंगामे की सूचना जब अन्य लोगों तक पहुंच जाती है तो लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलते हैं और बाहर निकाल कर देखते क्या हैं कि इसी थाने की जो इंचार्ज होती हैं उनके साथ मारपीट हो रही है तो कुछ लोग वीडियो बना रहे थे
अब सोशल मीडिया का ज़माना है लोगों को लग रहा था शायद शूटिंग चल रही है लेकिन जब शूटिंग की बात झूठी निकलती है तो पता चलता है कि सचमुच जो इंस्पेक्टर होती है वो पिट रही हैं और सिपाही तमाशा देख रहे थे अब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है जहां जहां तक यह सूचना वायरल होती है वहां वहां तक लोगों के दिमाग में चलने लगता है की आखिरकार इस ठाणे की इंचार्ज क्यों पिट रही थी पीटने वाले कौन थे क्या वो बहुत बड़े दबंग थे या कुछ और बात थी और पुलिस वाले ऐसे तमाशा क्यों देख रहे थे
आज की इस कहानी के माध्यम से यही जानने की समझने की कोशिश करेंगे कि जहां पर जो महिला थाना इंचार्ज है वह पिट रही है उसके साथ में एक लड़का और था वह अर्धनग्न अवस्था में था वह भी पिट रहा था बाद में पता चलता है कि इंस्पेक्टर साहब का प्रेमी था और इंस्पेक्टर साहब इसलिए पिट रहे थे इसलिए ये कहानी आगे क्या है यह समझने की कोशिश करते हैं … पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें