Connect with us

Crime

पत्नी को पढ़ाकर बनाया पुलिस अफसर किसी और से कर बैठी इश्क़

Published

on

भरतपुर, राजस्थान
राष्ट्र राजधानी क्षेत्र द्वारिका के सेक्टर 8 में एक मेट्रो स्टेशन है और मेट्रो स्टेशन पर एक महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती थी बात है 31 जुलाई 2023 की शाम लगभग 7:00 या 8:00 बजे के आसपास का यह वाक्य है महिला कौशिक ने दूसरी महिला कॉन्स्टेबल से एक बात कही कहा कि मुझे बहुत जरूरी काम है मुझे बस बाहर तक जाना है और आना है तब तक क्या तुम मेरे लिए ड्यूटी कर लोगी क्या तुम मेरी जगह खड़ी हो जाओगी दूसरी महिला कांस्टेबल कहती है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है तुम अपना काम करके आराम से आ जाओ और मैं तब तक यहां तुम्हारी जगह खड़ी हूं

वो महिला कांस्टेबल बाहर जाती है बाहर एक कार खड़ी हुई थी और कार के अंदर पहले से ही एक पुरुष कांस्टेबल बैठा हुआ है तभी एक आदमी आता है जिसने सादा वर्दी पहनी हुई है पुलिस वाला है कौन है उसका पता नहीं दरवाजा खुलता है उस व्यक्ति को गाड़ी के अंदर बिठाया जाता है उससे बातचीत की जैसे ही शुरुआत होती है तुरंत वह महिला कॉन्स्टेबल एक के बाद एक थप्पड़ मारना शुरू कर देती है

वो व्यक्ति उसे रोकने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस वाले ने भी इसको पीटना शुरू कर दिया और जब इतने से भी दिल नहीं भरा तभी महिला कॉन्स्टेबल ने अपना दुपट्टा निकाला उसके गले में डाला और गले में डाले दुपट्टे को तब तक खींचते रहती है जब तक के उस व्यक्ति के प्राण नहीं निकल जाते हालांकि उस व्यक्ति ने चीखने चिल्लाने की काफी कोशिश की लेकिन गाड़ी के शीशे ऊपर थे गाड़ी साउंडप्रूफ हो चुकी थी अब आवाज बाहर तक नहीं जा रही थी इसलिए किसी को पता नहीं चल पाया महिला कॉन्स्टेबल उस गाड़ी से उतरती है और पुलिस कॉन्स्टेबल उस गाड़ी को लेकर चला जाता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें