Crime

नकली नोट से कर रहा था खरीदारी, पकड़ा गया तो खौफनाक बात सामने आई

Published

on

बिलासपुर, छत्तीसगढ़
एक लड़का बाजार में खरीदारी करने के लिए गया था जब दुकानदार को उसने कुछ पैसे दिए तो उन पैसों में नकली नोट थे दुकानदार कहता कि भाई मुझे असली नोट दो असली नोट के बदले में ही तुम्हें सम्मान मिलेगा उस लड़के ने कुछ बदल के नोट देता है जब दूसरी बार नोट देता है तो दूसरी बार भी नकली नोट होते हैं दुकानदार कहता है कि इस बार भी निकली है और तीसरी बार नोट देता है तो तीसरी बार भी नकली नोट होते हैं दुकानदार यह बात देखकर थोड़ा परेशान हो जाता है कहता है कि तुम्हारे पास यह नकली नोट आए कहां से जब भी वह नोट दे रहा था तो एक मोटी सी गड्डी से निकाल कर नोट दे रहा था यही बात दुकानदार को अकड़ जाती है परेशान कर देते हैं

मौका पाते ही वह पुलिस को फोन करता है पुलिस मौके पर आ जाती है और जैसे ही पुलिस आती है उस लड़के की तलाशी ली जाती है तो उसके पास 500 के और 200 के बहुत सारे नकली नोट होते हैं इस लड़के को पकड़कर पुलिस इससे अब जब पूछताछ कर रही थी पूछताछ करने के बाद उसके घर पर लेकर जाती है तो वहां पर न केवल उसमें नोटों की गड्डियां मिलती हैं बल्कि नोट गिनने वाली मशीन भी उसके घर पर मिलती हैं

पुलिस वाले अब पूरे घर की तलाशी लेना शुरू कर देते हैं और तलाशी लेते लेते पुलिस को एक लाश मिल जाती है यहीं से कहानी पूरी तरह से पलट जाती है ढूंढ रही थी पुलिस नकली नोट उसे बनाने की तरकीब और लेकिन पुलिस को जब लाश मिलती है तो ऐसे घटनाक्रम का खुलासा होता है जिसमें इस घर के अंदर 7 दिनों से लगातार एक लाश रखी हुई थी और आसपास के लोगों को इस बात की भनक तक नहीं हुई… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version