Connect with us

Crime

दो खूबसूरत लड़कियों ने दरोगा और डॉक्टर को अपने जाल में फसाया

Published

on

बरेली, उत्तरप्रदेश
बरेली की बीडीए कॉलोनी है उसमें रहने वाले रिटायर्ड दरोगा के पास एक आईपीएस ऑफिसर आलोक कुमार फोन करके कहते हैं कि दरोगाजी तुमने क्या बवाल मचाया हुआ है दरोगा जी जैसे ही सुनते हैं कि सामने आईपीएस ऑफिसर जो की सीबीआई में है बात कर रहे हैं तो वो कांपने लगता है और कहता है की साहब मेरी कोई गलती ही नहीं है बस एक फोन आया था व्हाट्सएप पर और फ़ोन आने के बाद उस लड़की ने अपने शरीर के एक-एक कपड़ो को उतरना शुरू कर दिया

वह कपड़े उतारती चली गई बस में देख रहा था और मेरी कोई गलती नहीं है तभी वह डांटते हुए कहते हैं कि तुम्हे शर्म नहीं आती पूरे प्रदेश की पुलिस का नाम खराब कर रहे हो रिटायर हो गए हो तो क्या हुआ हो तो दरोगा ही जब इस तरह से डाँट रहे थे तो कहता है की साहब मुझे बचा लीजिए मुझसे गलती हो गाई मुझे मांफ कर दीजिए और फिर वो बात करते हुए कहते हैं की ठीक है तुम्हारे पास एक फ़ोन आएगा संजय का उससे बात कर लेना वो तुम्हारे लिए कोई रास्ता सुझा देगा…

फिर थोड़ी ही देर के बाद संजय सिंह का कॉल आता है वो दरोगा को डांटते हुए फटकारते हुए कहते हैं की ठीक है मैं तुम्हारी बात को सँभालने की कोशिश करूँगा लेकिन पांच अलग अलग एप्लीकेशन पर तुम्हारा वीडियो अपलोड कर दिया गया है उनको हटाने के लिए 57 हज़ार का खर्चा आएगा और उस लड़की के तुमने कपड़े उतरते देखे हैं तो उसको भी हमें 10 हज़ार रूपए देने पडेंगे और पुलिस को मैनेज करने के लिए एक लाख पांच हज़ार रूपए देने पड़ेंगे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें