Crime

दिल्ली में मुंबई की खूबसूरत गर्लफ्रेंड श्रद्धा के क़त्ल की पूरी कहानी| Aftab-Shradhha Murder Case

Published

on

महरौली, दिल्ली

औलाद चाहे कितनी भी खराब क्यों ना हो लेकिन मां बाप के लिए औलाद कभी भी खराब हो ही नहीं सकती आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना में कुछ ऐसा ही होता है एक लड़की अपनी ख्वाहिशों के लिए अपनों को छोड़कर अपने मां बाप को छोड़कर अपने परिवार को छोड़कर बहुत दूर चली जाती है इतनी दूर जिस पर नजर ना रखी जा सके।

लेकिन वक्त धीरे-धीरे करके बहुत लंबा गुजर जाता है और मां-बाप की बात उस बेटी से हो ही नहीं पाती मां अपनी बेटी को लेकर तरह-तरह के ख्वाब देख रही थी सपने देख रही थी वह बार-बार अपने पति से कह रही थी कि मुझे अपनी बेटी को देखना है काफी दिन हो गए कुछ तो करो पापा कहते हैं कि वह अपनी मर्जी से गई है उसे वापस लाने का कोई मतलब ही नहीं बनता लेकिन अपनी बेटी को बार बार देखने की ख्वाहिश जो पाले हुई थी।

बाप निकल पड़ता है अपनी बेटी की तलाश में बेटी मिल तो जाती है लेकिन जिस रूप में मिलती है उसके पापा ने उसकी मां ने उसके परिवार ने उसके रिश्तेदारों ने कभी कल्पना नहीं की थी इस घटना की गूंज ना उस जिले में है ना उस प्रदेश में है बल्कि पूरे हिंदुस्तान में फैल जाती है कि एक लड़की अपने मां-बाप से रूठ कर नाराज होकर वह किसी के साथ चली जाती है उसके साथ जो होता है वाकई बहुत भयानक होता है वह मिलती जरूर है लेकिन बहुत खौफनाक कंडीशन में मिलती है।… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version