गोरखपुर, उत्तर प्रदेश दुनिया में भाई और बहन का सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है अगर आज की जो सच्ची घटना जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस सच्ची घटना को सुनने के बाद ना केवल आपका रिश्तो पर विश्वास करने को जी नहीं चाहेगा बल्कि आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि एक महिला ने अपने शारीरिक सुख को प्राप्त करने के लिए न केवल इस रिश्ते को तार-तार किया बल्कि एक व्यक्ति की हमेशा हमेशा के लिए जान ले ली और एक व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल जब यह घटना का खुलासा होता है तो लोग सोच कर हैरान थे जिसे लोग भाई और बहन के रिश्ते को मान रहे थे वो प्रेमी और प्रेमिका निकलते हैं और इस घटना के खुलासे के बाद उनको यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिरकार वह महिला ऐसा कैसे कर सकती है
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है गोरखपुर और इसी जिले का एक थाना लगता है सहजनवा। दरअसल 14 दिसंबर 2022 की घटना है सुबह के लगभग 11:00 या 11:30 बजे के आसपास का वक्त रहा होगा। यहां पर जो नदी राप्ती है उसके पानी का बहाव तेज था जो चरवाहे थे जो अपने पशुओं को चरा रहे थे उन्हीं में से कुछ लोगों की नजर उस बहते हुए पानी पर पहुंचती है तभी देखते हैं कि एक समान है जो नदी में बहता हुआ आ रहा था अभी उनमें से आपस में शर्ट लग जाती है कि इस सामान को कौन लेगा और जो सबसे पहले इसको पकड़ेगा उसको बाहर लेकर आएगा वह इसका मालिक हो जाएगा बस इतना था कि जो लड़के वहां पर मौके पर मौजूद होते हैं वह उस नदी में कूद जाते हैं और उस सामान की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे।
देखते ही देखते एक लड़के ने उस सामान को अपने कब्जे में ले लिया और कहा कि यह मेरा सामान है मैं इसको किसी को भी नहीं दूंगा उसको खींचता हुआ वह नदी के किनारे पर ले कर आता है और नदी के किनारे पर लाने के बाद 2 बोरियों के अंदर बंधा हुआ एक भारी-भरकम सामान था। कहता है कि आज तो मैं मालामाल हो जाऊंगा बस इतना ही कह रहा था और जब वह कई लोगों के बीच में उस बोरी का मुंह खोला जाता है उस पर जो रस्सी बंधी हुई थी उसको खोला जाता है तो अंदर देखता है तो उसके अंदर लाश थी लाश देखते ही वहां चीख-पुकार मच जाती है लोग सोच कर हैरान थे कि आखिरकार चीख-पुकार कहां मची है? क्या बात है? और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों का वहां पर जमघट लग जाता है भीड़ में से कोई व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम फोन करता है और यही फोन पहुंचता है सीधा सहजनवा थाने में… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें