Crime

जब एक मोची और एक ऑटो वाले की हो जाती है लड़ाई तो होता है कुछ भयानक

Published

on

सरगुजा, छत्तीसगढ़
सड़क किनारे भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मोची और ऑटो वाले की बीच में झगड़ा हो रहा था झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है घटनास्थल पर लोगों को पुलिस बुलानी पड़ जाती है जाती है तब उन दोनों को शांत कराया जाता है शांत कराने के बाद झगड़े का कारण पूछा जाता है तब ऑटो वाला कहता है कि साहब मेरे पैर में 1 इंच का अंतर है यानी कि छोटे और बड़े हैं जिसकी वजह से मुझे चलने में दिक्कत आती है यदि मेरा जूता 1 इंच बढ़ जाए और 1 इंच घट जाए तो मेरा जूता सही बैठ जाएगा मुझे चलने में आसानी हो जाएगी।

इसीलिए मैं इसी व्यक्ति से हमेशा जूते और चप्पल बनवाता हूं लेकिन फिर भी इसने इस बार कुछ सामान बना दी हैं एक जैसे बना दी हैं इसी बात को लेकर मोची परेशान था उसने कहा साहब मुझसे गलती हो गई है और इस व्यक्ति को यानी ऑटो वाले को कहीं बाहर जाना था झगड़े को शांत करा दिया जाता है लेकिन शांत कराने के बाद जब लोगों को पता चलता है लगभग 9 महीने के बाद उनमें से एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है हत्या भी सामान नहीं थी बल्कि असमान थी हत्या को सुनने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं उनकी रूह कांप जाती है

हत्या करने वाला कोई और नहीं था वह था जिस पर हम सत्यता विश्वास करते एक ऐसा रिश्ता जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत रिश्ता माना जाता है उस रिश्ते ने रिश्तो को हमेशा के लिए तार-तार कर दिया और जैसे ही घटनाक्रम का खुलासा होता है तो लोग वाकई परेशान हो जाते हैं भयभीत हो जाते हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version