कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो अनजाने में होती हैं तो कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो जानबूझकर होती हैं जैसे एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 8 साल के आसपास थी अपनी मां से ज़िद कर रही थी कि मां मुझे अपना मोबाइल दे दो ताकि मैं गेम खेल सकूं लेकिन मां खाना बनाने में व्यस्त हो जाती हैं और बेटी उस मोबाइल से खेलते खेलते मोबाइल से किसी कब एक वीडियो दूसरे के पास पहुंच जाता है पता नहीं चलता और वही वीडियो धीरे-धीरे करके 16 हजार लोग देख लेते हैं और शेयर कर देते हैं
उस महिला ने उस वीडियो को आपत्तिजनक स्थिति में बनाया हुआ था और अपने मोबाइल में सेव कर लिया था जब पता चलता है तो एक व्यक्ति इस महिला के पास आता है कहता है कि मुझे आप से संबंध बनाने है अगर मना करती हो तो मुझे 25 लाख रुपए दे दो
महिला को जब पता चलता है तो वह थाने जाती है और तब जाकर मुकदमा दर्ज करा कर कहीं राहत की भीख मांगती है हालांकि राहत मिलती है लेकिन उस लेवल पर राहत नहीं मिलती क्योंकि 16000 लोग उस महिला को उसकी आपत्तिजनक स्थिति में देख चुके थे आज की सच्ची घटना में भी कुछ ऐसे ही होता है एक गलती जो जानबूझकर की जा रही थी और जब इसके बारे में पता चलता है तो बहुत देर हो चुकी थी इतनी देर जहां से लौट कर वापस आना बहुत मुश्किल हो चुका था… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें