एक फौजी जब अपनी ड्यूटी पर होता था तो उसकी गैर मौजूदगी में उसकी ससुराल से एक व्यक्ति आता था व्यक्ति आता था आने के बाद चला जाए करता था लेकिन फौजी इस बात को बिलकुल भी नहीं जानता था और एक दिन फौजी के माता-पिता ने उस व्यक्ति को आते देखा और घर की जो बहु थी उस बहू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लेते हैं
जैसे ही आपत्तिजनक स्तिथि में देखते हैं तो यह बात वो फौजी से बताते हैं कि तुम्हारी बीवी से मिलने के लिए एक व्यक्ति आता है और वह आने के बाद ऐसी गंदी हरकत करता है फौजी ने छुट्टी ली और छुट्टी लेने के बाद अपनी बीवी से कहा कि कौन व्यक्ति है तब वह महिला अपनी कहानी बताती है कहानी बताने के बाद उस व्यक्ति को फिर से बुलवाया जाता है और बुलवाने के बाद फिर उसे बहुत बुरी तरह से मौत दी जाती है
ऐसी मौत की उस इलाके में इस मौत की चर्चा हो जाती है पुलिस गिरफ्तार जरूर करती है लेकिन ठोस सबूत न होने के कारण फौजी आराम से छूट जाता है आज की कहानी उस व्यक्ति की है जिसका कत्ल होता है वह पैसे के नशे में इतना चूर होता है न केवल करोड़ों रुपए की संपत्ति बर्बाद कर देता है बल्कि इस कहानी में अदला बदली यानी की बीवियों की अदला बदली का खेल भी होता है
आज जो घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है बुलंदशहर और बुलंदशहर जिले का एक कस्बा लगता है दरअसल कहानी उस कस्बे की है । एक व्यक्ति है जो लाला है और लाला ने एक पेटी डीलर के लिए अप्लाई किया था साल 1997-98 के आसपास का यह वाक्य है तो उस दौर में उस वक्त में डीएम साहब ही पेटी डीलर का लाइसेंस बनाए करते थे क्योंकि जैसे आजकल आप देखते होंगे दो-तीन किलोमीटर के दायरे में आपको कोई ना कोई पेट्रोल पंप मिल जाता है लेकिन वह दौर ऐसा था उस वक्त में पेट्रोल पंप नहीं हुआ करते थे बल्कि गांव गांव या कस्बे में जगह-जगह बेटी डॉलर की दुकान हुआ करती थी…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें