लुधियाना, पंजाब कहते हैं कि जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वह प्यार ना ऊंच देखता है ना नीच देखता है ना जाती ना धर्म ना अमीरी ना गरीबी कुछ नहीं दिखता है प्यार होता है तो बस प्यार हो जाता है आज की सच्ची घटना में कुछ ऐसा ही होता है एक दूसरे को पहली नजर में देखते हैं और प्यार कर बैठते हैं लेकिन वह नहीं जानते थे कि उनका प्यार कितना भारी पड़ने वाला है ऐसी कहानियां आपने टेलीविजन पर फिल्मों में देखी होंगी कहानियों में सुनी होंगी मगर यह कहानी रियल कहानी है सच्ची कहानी है कहानी उस प्रदेश की उस देश की बल्कि कई मुल्कों मैं जब इस कहानी की गूंज फैलती है लोग सुनकर हैरान रह जाते हैं कोई किसी के लिए किस हद तक जा सकता है वाकई इसने ना केवल हदों को पार किया बल्कि सीमाओं को भी तोड़ दिया।
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है पंजाब प्रदेश का एक जिला है लुधियाना और इसी लुधियाना जिले का एक शहर है जगराओं बात है नवंबर 1994 की। शाम का समय हो रहा था कबड्डी खेल के खिलाड़ी आए हुए थे वह कमल चौक टैक्सी स्टैंड है इसी जगराओं शहर में वहां पर टेंपो का इंतजार कर रहे थे तो कुछ खिलाड़ी मजाक कर रहे थे और टेंपो के आने का इंतजार कर रहे थे।
अचानक सामने से नजर पड़ती है 3 महिलाएं हैं जो दूर से चली आ रही हैं और जैसे-जैसे वह दूर थी अब पास आती चली जाती हैं तो उसमें देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि दो कि थोड़ी उम्र ज्यादा थी एक लड़की बेइंतहा खूबसूरत जिसकी उम्र लगभग 20 साल के आसपास रही होगी उन्हें भी इसी टेंपो में बैठना था जिस टेंपो के अंदर इन खिलाड़ियों को बैठना था अब वह भर जाता है सवारी ज्यादा हो जाती है दोनों खिलाड़ी पीछे लटक जाते हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें