Connect with us

Law

जब एक कुल्फी वाले ने इंस्पेक्टर SS Laur को दे दी नशे वाली कुल्फी?

Published

on

कानपुर, उत्तर प्रदेश
यह बात है उत्तर प्रदेश का एक जिला है कानपुर और कानपुर में अक्सर लोग यह शिकायत किया करते थे कि एक कुल्फी वाला है और कुल्फी वाला जो कुछ बेचता है उसमें नशा होता है जब कुल्फी खाने के बाद नशा करते थे लोग घर पहुंचते थे झगड़ा हो जाए करता था अभी बात पहुंच जाती है उस शहर के कोतवाल के पास कोतवाल साहब के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थी इसलिए कोतवाल साहब भेस बदल कर जाते हैं कुल्फी वाले के पास और कहते हैं कि भाई एक कुल्फी दे दो

एक रंगीन कुल्फी होती थी, एक सादा कुल्फी होती थी। क्योंकि कोतवाल साहब भेष बदलकर उसके पास पहुंचे थे तो जब वह कुल्फी देने वाला था तो कोतवाल साहब ने कहा इसे खाने के बाद नशा भी होगा कि नहीं होगा? उसने कहा कैसी बात कर रहे हैं आप खा कर तो देखो तब पता चलेगा। तभी उन्होंने कहा कि मैं इस शहर का कोतवाल हूं वह यह बात बताने की कोशिश कर रहे थे कि तुम जो कर रहे हो वह गलत कर रहे हो तो कुल्फी वाला कहता है कि अभी तो आपने कुल्फी खाई भी नहीं है अभी आप कोतवाल बन गए हो जब कुल्फी खा लोगे तो उसके बाद सोच लो कि तुम जिले के एसएससी बन जाओगे

तो यह बात किसी और की नहीं थी बल्कि यह बात खुद रही है लॉर् साहब और लॉर् साहब के किस्से कहानियां हमने बहुत सुनाएं है एक बार फिर हम एक सौभाग्य प्राप्त हुआ है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें