पलक्कड़, केरल शादीशुदा कोई भी ऐसी महिला हो शायद जो शादी के बाद मां बनने का सुख नहीं भोगना चाहती आज के जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस घटना में भी कुछ ऐसा ही होता है एक महिला ने पहले शादी की लेकिन बच्चा नहीं होता है दूसरी शादी की बच्चा नहीं होता है उससे भी वह तलाक ले लेती है मां बनना चाहती थी और मां बनने के लिए उसने एक भाई को चुना जो उसे अपनी बहन बोलता था
यहीं से ही एक वकील की शुरुआत होती है और ऐसा खौफनाक कत्ल होता है जब इस कत्ल की बात अखबारों में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पता चलती है तो लोग इस घटनाक्रम को लेकर वाकई बहुत ज्यादा सोचने पर मजबूर हो गए थे जिन रिश्तो पर हम सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं यकीन करते हैं वह रिश्ते हमें आखिरकार ऐसे दगा देकर क्यों जाते हैं?
जब पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा किया था उसे महीनों का समय लग गया था और एक बात ने कातिल तक पहुंचा दिया दरअसल कातिल ने गूगल से मदद मांगी थी कि मैं लाश को छुपाना चाहता हूं इसको कैसे छुपाओ? और पुलिस उस कातिल तक पहुंच जाती है
आज की सच्ची घटना है केरल प्रदेश की। दरअसल केरल प्रदेश का एक जिला है कोल्लम और इसी का एक इलाका लगता है कोट्टियम का एक गांव है यहां की रहने वाली सुचित्रा पिल्लई जिसकी उम्र लगभग 43 साल के आसपास है सुचित्रा पिल्लई ने 17 मार्च 2020 को अपने परिवार से कहा कि मैं बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए वर्कशॉप में लगभग 1 सप्ताह तक लगभग 6 दिन तक वहां रहूंगी कोच्चि में और मुझे जाना है परिवार से अनुमति लेती है सीधा पहुंचती है अपने संस्थान में उसका संस्थान कोल्लम में था जो कि ट्यूशन का सेंटर होता है…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें