Law

गेस्ट हाउस कांड के बाद मायावती क्यों नहीं पहनती साड़ी?

Published

on

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश
लखनऊ के एक गेस्ट हाउस में मायावती अपने विधायकों के साथ एक मीटिंग ले रही थी और जैसे ही मीटिंग चल रही थी अचानक की 200 से ज्यादा लोगों ने उस गेस्ट हाउस को चारों तरफ से घेर लिया लगातार गालियां दे रहे थे बुरा बुरा कह रहे थे तभी उस गेस्ट हाउस के उस दरवाजे को तोड़कर अंदर जाते हैं दरवाजे के अंदर मायावती अपने विधायकों के साथ मौजूद होती हैं यहां जब अंदर पहुंचते हैं आने के बाद विधायक बैठे हुए थे वहां जाकर तुरंत ही विधायकों के ऊपर हमला बोलना शुरु कर दिया

उनको मारना शुरू कर दिया उनको पीटना शुरू कर दिया बीच-बचाव के लिए कुछ मायावती ने बोलने की जैसे ही कोशिश की तो उन्होंने मायावती को पकड़ पकड़ के कपड़े फाड़ने शुरू कर देते हैं अब वहां चीख-पुकार मच जाती है हर कोई घबराए हुआ था परेशान था तभी उन विधायकों में से 5 विधायकों का अपहरण कर लिया जाता है इसके बाद जो विधायक बचते हैं उन विधायकों ने हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षा घेरा बनाया और सुरक्षा घेरे में मायावती को उस गेस्ट हाउस के नंबर एक कमरे में लेकर जाते हैं और कहते हैं कि बहन जी आप इसे अंदर से बंद कर देना खोलना मत जब तक हम ना कहें। बाहर बहुत ज्यादा खतरा है

तब तक मायावती इतना घबरा जाती हैं परेशान हो जाती हैं सोचने पर मजबूर हो जाती हैं कि आखिरकार यह हो क्या रहा है? समझ नहीं पा रही थी तुरंत कमरे में बंद होते हुए वहां लैंडलाइन फोन करती हैं और फोन करके कहती हैं भैया यहां बहुत खतरा है यह लोग मुझे मार डालेंगे मेरी जान ले लेंगे तुम जितनी जल्दी हो सके आ जाओ मुझे यहां से बचा कर ले जाओ… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version