कोल्लम, केरला लालच की बुनियाद पर रखे हुए रिश्ते कभी कामयाब नहीं होते आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में बिल्कुल ऐसा ही होता है लालच की बुनियाद पर उसने एक रिश्ता रखा था एक शादी की थी, शादी की थी इसलिए क्योंकि वह खुद गरीब था और सामने वाली लड़की अमीर होती है लेकिन जब उसका जी भर जाता है उसका लालच पूरा हो जाता है वह सोचता है कि अब इससे छुटकारा पाया जाए छुटकारा पाने के लिए तरीका अपनाता है वह तरीका वाकई अपने आप में बहुत भयानक होता है इतना भयानक जब उसकी गूंज लोगों तक पहुंचती है संभवत भारत के इतिहास में पहली ऐसी घटना रही होगी जिसमें किसी पति ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए यह तरीका अपनाया होगा
हालाँकि ऐसे पहले मामले रहे होंगे लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह पता चलता है अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनाती है तो ऐसा फैसला इससे पहले कभी आया कि नहीं था कातिल एक है कत्ल करने वाला भी एक ही है लेकिन उसको सजा दो सुनाई जाती है कहा जाता है कि इस व्यक्ति को दो बार उमर कैद की सजा सुनाई जाती है साथ ही पांच लाख रूपए का दंड भी सुनाया जाता है
जब तक इस व्यक्ति के प्राण न निकल जाए तब तक इस व्यक्ति को सलाखों से बाहर ना निकाला जाए क्योंकि इस व्यक्ति का समाज में रहना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है जब यह लोगों को पता चलता है कि अदालत में जज साहब ने कुछ ऐसा ही बोला है तो हर कोई व्यक्ति इस कहानी के पीछे की सच्चाई जानने के लिए आतुर हो जाता है की आखिरकार मामला क्या था… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें