News

खूबसूरत लड़की के जाल में फंसे ओडिशा के सांसद विधायक

Published

on

भुबनेश्वर, ओडिशा।
ओडिशा के कालाहांडी जिले के गांव केसिंगा की रहने वाली एक साधारण सी लड़की अर्चना नाग ने भुवनेश्वर में ऐसा कदम रखा कि महज चार साल में वह करोड़पति हो गई। आज उसके पास 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। फर्श से अर्श तक पहुंचने की बहुत ही दिलचस्प कहानी है। 2015 में उसने अपना गांव छोड़कर प्रदेश की राजधानी में कदम रखा। यहां आकर वह प्राईवेट सुरक्षा के लिए काम करने लगी। मगर, कुछ दिनों बाद उसने ब्यूटी पार्लर से जुड़कर सेक्स रैकेट के लिए काम करना शुरू कर दिया। 2018 में जगबंधु चंद से शादी करके दोनों मिलकर न केवल लड़कियों को बड़े बड़े नेताओं को सप्लाई करना शुरू कर दिया बल्कि उन्हें ब्लैकमेल भी किया।खडगिरी थाना तथा नापल्ली थाना में अर्चना नाग के विरुद्ध ब्लैमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह 50 से ज्यादा नेता, विधायक, सांसद, ज्वैलर्स, बिल्डर आदि की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनसे करोड़ों रुपये हड़प चुकी है। हालांकि पुलिस के पास केवल दो ही शिकायतें आईं हैं। फिल्म मेकर उस पर फिल्म् बनाना चाहते है। जिसके बाद अर्चना नाग का नाम सुर्खियों में आ गया।

Trending

Exit mobile version