दिल्ली / लखनऊ कभी-कभी खूबसूरती किसी भी इंसान के लिए परेशानी का सबब बन जाती है आज की सच्ची घटना में कुछ ऐसा ही होता है दरअसल एक महिला कैदी जेल के अंदर बंद थी और जब जब उसकी कोर्ट में तारीख होती थी तब तब उस महिला को उस वाहन में जिस वाहन से कैदियों को लाते थे ले जाते थे आगे बिठाने की कोशिश करते थे।
आगे बैठने वाले पुलिस वालों के पास अक्सर मोबाइल होते थे और उस महिला की कोशिश रहती थी कि वह फोन पर अपने परिवार वालों से अपनों से बातचीत कर सके। लेकिन इसके बदले में जो उसको कीमत चुकानी पड़ती थी वह बहुत शर्मनाक थी जब फोन उस महिला के पास होता था तो वह अपनों से बात करती थी और इसी बीच में कोई भी पुलिस वाला उस महिला के सीने में हाथ डालकर अश्लील हरकत करता था।
कभी उसकी सलवार में हाथ डालकर अश्लील हरकत करता था और यही अपने आप में बहुत बुरा था भयानक था लेकिन उस महिला को इससे कोई एतराज नहीं था क्योंकि उसे जो वक्त मिला है इस वक्त में वह ज्यादा से ज्यादा अपनों से बात करना चाहती थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें