Connect with us

Crime

एक व्यक्ति जो 3 महीने तक जेल में सोता रहता है जब उठता है तो

Published

on

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
रात के लगभग 2:30 बजे के आसपास का वक्त रहा होगा एक आदमी की अचानक से आंख खुल जाती है आंख खुलने के बाद वह खड़ा होता है और जब चलने की कोशिश कर रहा था बार-बार लोगों से टकरा रहा था और गिर रहा था वह समझ नहीं पा रहा था कि उसके आसपास इतने सारे लोग कैसे सोए हुए हैं और क्या बात है तभी बहुत जोर-जोर से चीखने लगता है चिल्लाने लगता है क्योंकि एक चारदीवारी के अंदर बंद था। लोग जाग जाते हैं लाइट जलाई जाती है और जब लाइट जल रही थी इतने सारे लोगों को देखकर समझ नहीं पा रहा था कि आखिरकार वह है कहां? तभी उनमें से एक आदमी कहता है कि यह जेल है तुम सो जाओ रात के 2:30 बज रहे हैं। चिल्लाओ मत तुम्हारी चीखने चिल्लाने से लोगों को परेशानी हो रही है तकलीफ हो रही है

तभी वह व्यक्ति कहता है कि आखिरकार मैंने ऐसा क्या अपराध किया है जो मुझे यहां पर बंद कर दिया। तभी दूसरा व्यक्ति कहता है कि तुम 3 महीने से सलाखों के पीछे हो तुम ने तीन लोगों की हत्याएं की हैं और 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है वह सोच कर हैरान था कि आखिरकार मैंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है फिर मुझे सलाखों के पीछे क्यों पहुंचाया गया है आज की कहानी सुनने के बाद आपको वाकई हैरानी होगी आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे ना कुछ बात पर कई लोगों की हत्याएं हो जाती हैं

कुछ बात नहीं थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और इस हत्या के बाद, लोगों के घायल होने के बाद जो बाद में होता है वह अपने आप में बहुत दर्दनाक होता है

आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है बुलंदशहर और इसी बुलंदशहर जिले का एक थाना लगता है खानपुर। इस थाने का गांव है माजरा परवान। 21 मार्च 2022 की सुबह एक व्यक्ति जो किसान है जिसका नाम है बलवीर सिंह उम्र लगभग 40 साल के आसपास है रात भर उसको नींद नहीं आ रही थी क्योंकि आज खेत पर जाकर मक्का की बुवाई करनी है। सुबह सुबह उठ जाता है सूरज अभी निकला भी नहीं था अपनी पत्नी से कहता है कि चाय बनाकर पिला दो मैं खेतों की ओर जा रहा हूं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें