Connect with us

Crime

एक लड़की सुबह-सुबह अपनी खिड़की से जोर जोर से क्यों चिल्ला रही थी?

Published

on

ठाणे, महाराष्ट्र
घर की सबसे छोटी वाली लड़की को घर के अंदर से ही अजीब अजीब तरह की आवाजें आ रही थी और जैसे ही वह उन आवाजों को सुनते हुए उन आवाजों के करीब पहुंचती है जो उसने अपनी आंखों से देखा था उसको बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था उसको लग रहा था कि यह झूठ है फिर से वही चीज देखने की कोशिश करती है तो सामने उसका सगा बड़ा भाई होता है और सामने उसकी सगी बड़ी बहन होती है दोनों ही आपत्तिजनक स्थिति में होते हैं और यही बात देखने के बाद वह चकित रह जाती है परेशान हो जाती है

इसके बाद वह अपनी मां के पास जाती है मां से जाकर कहती है कि मां मैंने अपनी आंखों से बड़े भाई को और बड़ी बहन को उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा है बस इतना कहना था कि मां को भी यकीन नहीं आया और यह बात धीरे-धीरे करके पूरे घर के अंदर फैल जाती है इसके बाद जब भी वह लड़की सोती थी तो उसको मां अपने पास सुलाया करती थी कि कहीं ऐसा ना हो कि भाई इसको अपने पास सुलाए। यहां तक तो ऐसा लग रहा था सब कुछ ठीक है लेकिन यहां के बाद जो होता है इस बात की गूंज पूरे हिंदुस्तान में घूम जाती है शायद यह इंडिया का पहला ऐसा घर होगा जहां पर एक साथ इतने सारे लोगों का कत्ल जो हुआ था।

आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है महाराष्ट्र प्रदेश का जो नवी मुंबई है उसी का एक जिला है ठाणे और उसी ठाणे जिले का एक गांव है। 28 फरवरी 2016 की रात लगभग 3:00 बजे के आसपास इस घर की जो सबसे छोटी वाली बेटी है जिसका नाम सूबिया होता है सूबिया के सामने उसका भाई आता है उसके हाथ में चाकू लगा हुआ था जैसे अपनी बहन को देखता है बहन को देखने के बाद कहता है कि ‘मैं आज तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा आज मैं तुम्हें मार डालूंगा’ बस इतना कहना था कि उसने अपने भाई से बचने के लिए पीछे हटती है तो तुरंत ही उसका भाई उस पर हमला बोल देता है ऐसा बोलता है कि उसकी उंगलियां कट जाती हैं और वही चाकू उसको चीरता हुआ गले को पार कर जाता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading