Crime

एक लड़की जो रात तक अपने दोस्त का इंतजार करती है फिर आता है एक रिक्शावाला

Published

on

पुणे, महाराष्ट्र
मुंबई का एक हॉस्पिटल है जहां पर लगभग 14 साल की एक लड़की एडमिट है उस लड़की के इलाज के लिए लेडी डॉक्टर, पूछताछ के लिए तो लेडी पुलिस, वहां की साफ सफाई करने जाएगा तो लेडीस डिपार्टमेंट ही कोई जाएगा यानी कि उस कमरे के अंदर एंट्री है तो सिर्फ महिला की लेडीस की इसके अलावा कोई भी व्यक्ति पुरुष नाम से ना तो कोई वहां एंट्री होगी ना ही पुरुष का नाम वहां लिया जाएगा

वह लड़की पुरुष नाम से इतना भयभीत है इतनी डरी हुई है नाम सामने आते ही लड़की की सांसें जोर-जोर से चलने लगती हैं उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वह मर जाएगी 11 सितंबर की शाम 5:00 बजे तक भी लड़की जिंदगी की जंग लड़ रही थी और सांसे उसकी ऐसे ही चल रही हैं उसे वाकई बहुत सारी प्रार्थना की जरूरत है वह लड़की दिल्ली की निर्भया से कम नहीं उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है बल्कि उससे ज्यादा कहें तो कम नहीं होगा।

आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है महाराष्ट्र के पुणे शहर की। दरअसल यहां का एक थाना है बनवारी और इसी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की जिसकी उम्र 14 साल है उसके माता और उसके पिता किसी नर्सरी में नौकरी करते हैं काम करते हैं पेड़ पौधों की रखवाली उनको तैयार करते हैं 31 अगस्त की रात 10:00 बजे के आसपास की वारदात है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=24oiXiBAU4k

Trending

Exit mobile version