कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता पति और पत्नी का होता है क्योंकि पति और पत्नी जब आपस में ना कुछ बातों पर झगड़ा कर लेते हैं और फिर बच्चों की तरह जैसे रूठते हैं वैसे ही एक दूसरे से बात करने लगते हैं ऐसे जैसे के कभी उनके बीच में झगड़ा हुआ ही नहीं है आज की जो कहानी हम आपको सोने जा रहे हैं वह कहानी भी कुछ ऐसे ही है पति और पत्नी की है लेकिन पति और पत्नी में कुछ ऐसी बात खराब होती है कि शहर अपनी बीवी को कोठे पर जाकर बेच आता है
कहानी में एक पिता अपनी बेटी और बीवी को एक कोठे पर बेच जाता है वो भी चाँद पैसो के लिए और बहुत कड़ी महनत के बाद भी लड़की यानि की एक माँ जो की अपनी बेटी के साथ वहां से निकलने की पूरी कोशिश करती है लेकिन अंत में बच नहीं पति उस माँ को सलाम । वो तो बच नहीं पति लेकिन अपनी बेटी को उस दर्दनाक और हैवानियत भरी ज़िन्दगी से बचाकर जाती है
दरअसल यह कहानी है मध्य प्रदेश के दामोंह की इस कहानी में आगे होता क्या है वाकई बहुत ही इमोशनल है यह कहानी आज मैं नहीं बल्कि अतुल शर्मा जो की संकल्प NGO की संस्थापक हैं वो खुद सुनाएंगी… इस कहानी को सुनने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें