जालंधर, पंजाब विद्यालय की ओर से बच्चों का टूर गया हुआ था एक भ्रमण के लिए और जब बच्चे भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान वहां पर एक ज्योतिष बैठा हुआ है और ज्योतिष के पास एक मैडम दूसरी मैडम का हाथ पकड़ कर ले कर जाती है कहती है कि मैडम का हाथ देख कर बताओ महाराज की शादी कब होगी। बस यही बात थी मैडम अपना हाथ छुपाने की बार-बार कोशिश कर रही थी और हाथ छुपाते-छुपाते ज्योतिष भी समझ जाता है कि कुछ ना कुछ ऐसी बात है जो यह हाथ दिखाना ही नहीं चाहती। तभी उसने कहा कि बेटा अगर आपको मुझ पर विश्वास है भरोसा करती हो तो अपना हाथ दिखाओ।
जब बात हाथ दिखाने की आती है तो मैडम कहती है कि मैं हाथ दिखाकर करूं भी तो क्या करूं मेरे पापा मेरे लिए काफी समय से रिश्ते तलाश कर रहे हैं लेकिन मांगलिक दोष होने की वजह से शादी हो नहीं पा रही है हम लोग बहुत परेशान हैं आखिरकार करें तो क्या करें समझ में नहीं आता। तब उन्होंने कहा कि हर समस्या का हल है हर परेशानी का हल है आराम से बैठ जाओ तसल्ली से तभी मैं तुमसे बात कर सकता हूं मैडम बैठ जाती हैं उसके बाद उन्हें कुछ कान में कहते हैं और वही बात जो कान में थी तो बात फिर कान में नहीं रहती क्योंकि कहते हैं कि दीवारों के भी कान होते हैं।
आसपास से बाद फैलती फैलती इतनी फैलती है कि न केवल उस प्रदेश में बल्कि सोशल मीडिया पर यह खबर जब वायरल हो जाती है तो लोग यह बात सुनकर हैरान थे परेशान थे कि आखिरकार कोई महिला अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए किस हद तक गिर सकती है ना केवल उसने रिश्तो को शर्मसार किया क्योंकि उसमें एक ऐसा रिश्ता जुड़ा हुआ था जिस रिश्ते पर दुनिया में भगवान से बढ़कर मिसाल दी गई है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें