Society

एक गलत फैसला और कई जिंदगियां बर्बाद

Published

on

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
बेटियां अगर बाप की लाडली होती हैं तो मां की परछाई भी होती हैं जब बेटियां मायके से विदा होकर ससुराल जाति हैं और ससुराल में उनसे कोई गलती हो जाए तो ससुराल वाले अक्सर उन पर एक आरोप लगाते हैं कि क्या तुम्हारी मां ने यही सिखाया है?

बस इसी शब्द की वजह से इसी बात को लेकर परिवार के लोग चिंतित हैं तीन बेटियों का बाप तो नहीं था मां थी लेकिन मां का जो चाल चलन था वह अच्छा नहीं था और इसी बात को लेकर के इसका चाल चलन बेटियों के अंदर ना जाए परिवार ने काफी समझाने की कोशिश की मगर मां के दिमाग में नहीं आ रहा था

इसी बात को लेकर एक ऐसा कदम उठाया जाता है एक व्यक्ति की हमेशा हमेशा के लिए जान चली जाती है जबकि कई जिंदगियां जिसमें 4 बच्चे हैं और कम से कम 5 और अन्य लोग उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है

आज की सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर की और जिला गोरखपुर का थाना लगता है बड़हलगंज। 22 नवंबर के दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर एक घर के सामने आकर बाइक रोकते हैं बाइक चलाने वाला बैठा हुआ है और जो 2 व्यक्ति हैं एक के हाथ में फल लगे हुए हैं दूसरे के हाथ में मिठाई लगी हुई है… पूरी कहानी जाने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=k7Ii9YEc8Cs&pp=ygUsYWRkaXRpb25hbCBjaGllZiBzZWNyZXRvcnkgdXNtYW4gc2FpZmkgc2FmYXI%3D

Trending

Exit mobile version