Connect with us

Crime

एक किराना स्टोर का मालिक कैसे बनता है दो हजार करोड़ का मालिक

Published

on

चेन्नई, तमिलनाडु
एक किराना स्टोर का मालिक अपने नौकर के प्रति बहुत ही अच्छा व्यवहार कर रहा था और जब वह अपने नौकर के प्रति अच्छा व्यवहार कर रहा है तभी एक ज्‍योतिष की नजर पड़ जाती है उस किराना स्टोर के मालिक पर उसके पास जाकर कहते हैं कि आपकी मस्तिष्क की रेखाएं देखकर मैं बता सकता हूं कि तुम देश के जाने-माने व्यक्ति बन सकते हो तो यही बात करने के बाद उसका मालिक कहता है कि महाराज आपको जो चाहिए यहां से ले जाओ लेकिन ऐसी बातें मत करो बड़े-बड़े सपने मत दिखाओ।

इस बात को सुनने के बाद महाराज कहते हैं कि जो मैं कहता हूं वह बात सच होती है आप मेरी बात का यकीन करो इतना कहकर वह महाराज वहां से चले जाते हैं कुछ दिन बाद फिर वापस लौट कर आते हैं कहते हैं कि तुमने काम शुरू नहीं किया जो मैंने तुमसे कहा था यह सुनने के बाद स्टोर का मालिक कहता है कि महाराज मैं गरीब आदमी हूं अपना वक्त गुजार रहा हूं बस ऐसे ही मुझ पर कृपा रखो ऐसी बात मत करो।

जब यह बात उस ज्योति महाराज ने जोर देकर कही उसके बाद उस किराना स्टोर के मालिक ने वह बात मान ली और बात मानने के बाद उसकी किस्मत ऐसी बदली के वह थोड़ी बहुत नहीं लगभग कुछ ही सालों में 2900 करोड रुपए कमा कर देश ही नहीं दुनिया का जाना माना एक चेहरा बन जाता है यहीं से उसकी किस्मत बदल जाती है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading