गोरखपुर, उत्तर प्रदेश एक परिवार में चार कत्ल हो जाते हैं मरने वालों में एक मां होती है दो बेटियां होती हैं और एक बेटा होता है इस कत्ल में बहुत ही क्रूर तरीके से कातिल ने अपने काम को अंजाम दिया था पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी तो पड़ताल करते करते पुलिस को एक डायरी मिल जाती है उस डायरी के अंदर लिखा हुआ था कि हमारे साथ पहली बार किया था उसमें कितना अच्छा लगा दूसरी बार चौथी बार उस लड़की ने हर एक पहलू का जिक्र डायरी में कर दिया था
महीनों बीत जाते हैं लगभग 11 महीने बाद कातिल पुलिस को मिल जाता है लेकिन जिस तरह से अपने बारे में बताता है उसको सुनने के बाद ना केवल उस जिले के लोग बल्कि पूरे प्रदेश के लोग सन्न रह जाते हैं सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि कोई इतना गलत कैसे हो सकता है
उस व्यक्ति ने 1-2 नहीं १०० से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए थे और 100 के बाद वह गिनती भूल जाता है कहता है कि गिनती याद रखने की कोई जरूरत ही नहीं थी पुलिस उसके संबंध में और भी जांच करती है वह जाति से ब्राह्मण जरूर होता है लेकिन मुस्लिमों की तरह उसने खतना कराया था और ऐसा क्यों यह जानने के लिए… नीचे वीडियो पर क्लिक करें