Connect with us

Crime

इंसान की खोपड़ी के बदले 60 करोड़ रुपए का इनाम की कहानी

Published

on

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
ज़ी टीवी हॉस्पिटल यानी कि दिल्ली का गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के अंदर जो लिफ्ट होती है लिफ्ट में एक आदमी बैठता है जिसका नाम नरेंद्र होता है नरेंद्र ऑपरेटर का काम करता है और इसी बीच में दो सगे भाई जो कि दोनों के दोनों तांत्रिक होते हैं वह आ जाते हैं जैसे ही उन्हें लिफ्ट से उतारा गया था उतारने के दौरान ही नरेंद्र से पूछा जाता है कि तुम कितना रुपए महीने कमाते हो नरेंद्र कहता है कि भैया जी बस 15 या 20 हज़ार के आसपास कमाता हूं ज्यादा तो नहीं कमाता

दोनों तांत्रिक कहते हैं कि अगर तुम चाहो तो हम तुम्हें करोड़पति बना देंगे मालामाल बना देंगे इतना पैसा तुम्हारे पास होगा कि तुम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते नरेंद्र पूछता है कि ऐसा क्या करना होगा वह कहता है कि बस एक मानव की खोपड़ी लाकर हमे दे दो और जैसे ही तुम मानव की खोपड़ी लाके हमें दोगे तो हम उसके बदले में तुम्हे 60 करोड़ रुपए देंगे

60 करोड़ रुपए का नाम सुनने के बाद नरेंद्र के होश फाख्ता हो जाते हैं सोचने पर मजबूर हो जाता है अब रात को सो रहा हो या दिन में जाग रहा हो या कुछ काम कर रहा हो उसे हर वक्त मानव की खोपड़ी दिखाई देती थी या फिर 60 करोड़ रुपए का एक बहुत बड़ा ढेर सा दिखाई देता था जिसमें पैसे ही पैसे होते थे…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें