Connect with us

Crime

असली गब्बर सिंह की कहानी

Published

on

भिंड, मध्य प्रदेश
यहां से 50-50 कोस दूर रात को जब गांव में बच्चा रोता है तो उसकी मां कहती है बेटा सो जा सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगा कुछ इसी तरह का डायलॉग शोले फिल्म में आपको सुनने को मिला था वही शोले जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने रोल अदा किया था वही शोले जिसमें अमजद खान गब्बर सिंह बना हुआ था आज की कहानी जो हम आपको सोने जा रहे हैं यह कहानी इस काल्पनिक पात्र की नहीं है बल्कि असली गब्बर सिंह की कहानी है

फिल्म पूरी काल्पनिक थी लेकिन उससे जो नाम लिया गया था वह असली डाकू से नाम लिया गया था इस कहानी को सुनने के बाद शायद आपको भी लगेगा कि हमारे देश में ऐसे ऐसे खूंखार खतरनाक किस्म के डाकू भी रहे हैं जिसका नाम सुनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु भी घबरा जाते हैं और वह मुख्यमंत्री को फोन करके कहते हैं कि किसी भी हालत में गब्बर चाहिए तभी मुख्यमंत्री कहते हैं कि गब्बर जिंदा चाहिए या मुर्दा चाहिए?

और यही डायलॉग इस फिल्म का सबसे चर्चित डायलॉग बन जाता है आज की कहानी उसी गब्बर की है… पूरी कहानी जानने के लिए मुझे वीडियो पर क्लिक करें