बनारस, उत्तर प्रदेश मुंबई का एक हॉस्पिटल होता है और उस हॉस्पिटल में बीमार आदमी का इलाज चल रहा था लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए दो पुलिस वाले लगे हुए थे इसी बीच में कुछ डॉक्टर लोग आते हैं और डॉक्टर लोगों के पास आधुनिक हथियार थे एक के बाद एक लगभग 500 राउंड गोलियां चलाई जाती हैं ऐसा बताया जाता है कि भारत के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना थी जिसमें AK47 हथियार का इस्तेमाल किया गया था
अगले ही दिन अखबार में खबर छपती है कि मुंबई के डॉन दाऊद इब्राहिम के बहनोई की हत्या जिसने की थी उसको उस हॉस्पिटल में मार गिराया गया। एक नाम बड़ा तेजी के साथ सुर्ख़ियों में आता है कि इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं एक यूपी का नया लड़का है नया डॉन है जिसका नाम होता है बृजेश सिंह उसने अंजाम दिया है।
आज की कहानी उस लड़के की है जो पढ़ने में तो बेहद होशियार होता है लेकिन हालात ने उसे यूपी का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का एक सबसे चर्चित डॉन बना दिया था। आज की सच्ची घटना शुरू होती है उत्तर प्रदेश के बनारस से। बनारस का एक गांव होता है दोरहरा। दरअसल यहां का रहने वाला एक लड़का जिसको लोग अरुण कुमार सिंह के नाम से जानते थे अरूण कुमार ने हाई स्कूल में भी टॉप किया इंटर में भी उसके फर्स्ट क्लास डिवीजन से पास होता है और अपने पिता से वादा करता है कि पापा मैं आगे पढ़ना चाहता हूं उसके पिता बीएससी में उसका एडमिशन करा देते हैं…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें